Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 24 Oct 2021 7:00 am IST


अंकुर गुसाईं की शार्ट फिल्म आस्कर को नामित


बालीवुड में कास्टिग डायरेक्टर ऋषिकेश निवासी अंकुर गुसाईं के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। अंकुर की शार्ट फिल्म 'हाईवे नाइट्स' आस्कर-2023 के लिए नामित हुई है। 'हाईवे नाइट्स', सेक्स वर्कर किशोरी के जीवन में बदलाव की कहानी पर आधारित है। जिसकी पूरी कास्टिग अंकुर गुसार्इं ने की है। 'गंगाजल टू' और 'सांड की आंख' फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले विश्वख्याति प्राप्त फिल्मकार प्रकाश झा ने इस फिल्म में ट्रक ड्राइवर की भूमिका निभाई है। बेस्ट इंडिया शार्ट फिल्म फेस्टिवल-21 में 'द ग्रैंड जूरी प्राइज' से नवाजे जाने के बाद यह फिल्म नियम अनुसार आस्कर 2023 के लिए नामित हो गई है। इस फिल्म का थिएट्रिकल रिलीज दिसंबर के पहले सप्ताह में लास एंजिल्स में होगी। फिल्म का निर्देशन शुभम सिंह ने किया है। इससे पहले शुभम सिंह निर्देशित फीचर फिल्म पेनाल्टी नेटफ्लिक्स पर धूम मचा चुकी है।