Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 6:42 pm IST


महिलाएं बोलीं, होमगार्ड के हत्यारों को फांसी दी जाए


उत्तरकाशी-गंगोरी पुलिस चौकी में तैनात होमगार्ड के जवान के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर सिरोर गांव की महिलाओं ने जिलाधिकारी और एसपी से मुलाकात की। उन्होंने हत्यारों को शीघ्र ही फांसी या आजीवन करावास की सजा देने की मांग की। बीते एक सप्ताह पहले भटवाड़ी ब्लाक के सिरोर गांव निवासी होमगार्ड विनय नेगी एक होटल के पास पड़ा मिला था। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता गंगा सिंह नेगी ने सिरोर गांव के ही रघुवीर पंवार और गणेशपुर के विपिन पंवार पर विनय की ईंट और पत्थर से मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसके आधार पर दोनों पर केस दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद मनेरी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गरमपानी गंगोरी के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मंगलवार को सिरोर गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पर पहुंची।