Read in App


• Thu, 24 Oct 2024 6:00 pm IST


अब आसानी से चमक जाएंगे Bag , बिना धोए ऐसे करें Cleaning....


दिवाली की सफाई के दौरान मेहनत को कम करने के तरीके सभी ढूंढते हैं। दरअसल हर चीज हो धोकर या साफ करके सुखाना भी होता है। रोजाना की सफाई में इतना ही कुछ धोना होता है कि कई दफा छत पर जगह तक नहीं बचती है। चाहें कपड़े हो या बैग, समझ नहीं आता कि धूप लगाने के लिए इन्हें कहां भी डालें। मगर क्या आप जानते हैं कुछ सामान को आप बिना धोए ही क्लीन कर सकते हैं। कम ही लोगों को पता होगा कि बिना धोए भी स्कूल और ऑफिस बैग को क्लीन किया जा सकता है। आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे हो सकता है। तो दिमाग पर जोर देने से अच्छा है कि आप कुछ आसान टिप्स जान लीजिए। इन्हें ना सिर्फ इस्तेमाल करना आसान है बल्कि आपको असरदार रिजल्ट भी मिलेगा। तो चलिए बताते हैं आपको बिना बैग धोए क्लीनिंग का तरीका

ब्रश से करें साफ - स्कूल या ऑफिस बैग पर जमी धूल-मिट्टी साफ करने के लिए आपको बैग धोने की जरूरत नहीं है। आप कपड़े धोने वाले ब्रश की मदद से अपना काम आसान बना सकते हैं। इसके लिए बैग को खाली करने के बाद बाहरी और अंदरूनी हिस्से को रगड़ते हुए क्लीन कर लीजिए। इस तरह बैग पर जमी डस्ट और दाग आसानी से क्लीन हो जाएंगे।

बिना धोए हटाएं इंक स्टेन - सबसे पहले आप बैग को खाली करके एक कपड़े की मदद से अच्छी से तरह अंदर और बाहर की साइड से साफ कर लीजिए। अब बैग पर लगे इंक के दाग और ऑयल स्टेन को हटाने के लिए इनपर बैकिंग सोफा लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दीजिए। इसके बाद एक हल्के गीले कपड़े की मदद से साफ कर लीजिए।

बैग से बदबू दूर करने का उपाय - लंबे वक्त तक बैग साफ नहीं करने की वजह से इसमें से अजीब गंध आने लग जाती है। ऐसे में बैग के अंदर मौजूद बैक्टीरिया को हटाने के लिए अल्कोहल या सैनिटाइजर को स्प्रे बोतल में भरकर बैग में स्प्रे करने के बाद सूती कपड़े से पोंछ दीजिए। इसके आलाव बैग को स्मेल फ्री रखने के लिए एक पाउच में बेकिंग सोडा रख दीजिए।

बैग को साफ रखने का तरीका - अगर आप चाहते हैं कि आपका बैग हमेशा क्लीन दिखे तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। बैग को हफ्ते में एक बार बैग को खाली जरूर करें। आधा चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच सिरका डालकर एक घोल बनाएं। इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर पूरे बैग पर स्प्रे कर सूती कपड़े से पोंछ दें। इंक पेन और लंच बॉक्स को पॉलीथीन में पैक करके ही रखें।