Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Jan 2023 7:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

चीन ने फिर पकड़ी ज़िद, नहीं बता रहा है कोरोना संक्रमितों का सही आंकड़ा, अन्य देशों के लिए बन रहा खतरा...


चीन में प्रतिबंध क्या हटा कोरोना संक्रमण मामलों में एकतरफा इजाफा हो गया। चीन में कोरोना के मामलों में भारी उछाल के बाद अब दुनिया के कई देश इससे चिंतित होने लगे हैं।

दरअसल, चीन कोरोना के सही आंकड़े पेश नहीं कर रहा है, जिससे वहां की स्थिति की सही जानकारी नहीं मिल रही है, और इससे खतरे का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो रहा है। गौरतलब है कि, भारी दबाव के बाद चीन ने सात दिसंबर को प्रतिबंधों को पहले से थोड़ा कम कर दिया था। लेकिन इसके बाद से वहां 15 लोगों की मौत की सूचना सामने आई।

पिछले महीने झेजियांग के तटीय प्रांत में स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना था कि पिछले सप्ताह हर दिन दस लाख निवासी संक्रमित हो रहे थे। अन्य शहरों में कम से कम 30 प्रतिशत आबादी वायरस से संक्रमित बताई जा रही है। द्वीप प्रांत हैनान में संक्रमण दर 50 प्रतिशत को पार कर गई है।