चीन औऱ उससे संपर्क में रहे कुछ देशों में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आज उच्च स्तरीय बैठक हुई।
बैठक के बाद मंडाविया ने लोगों को सलाह दी है कि, कोरोना को लेकर सतर्क और सावधान रहें। कोरोना टीकों की तीसरी या ऐहतियाती खुराक अनिवार्य रुप से लगवाएं है। भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क जरुर पहनें। वहीं बैठक के बाद मंडाविया ने ट्वीट भी किया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि, 'कुछ देशों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हमने विशेषज्ञों व अधिकारियों के साथ देश में हालात की समीक्षा की। कोविड अभी गया नहीं है। सभी संबंधित पक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सतर्क रहें और निगरानी को मजबूत करें। हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।'