कोरोना कर्फ्यू और प्रदेश में कोरोना के मामलों के ऊपर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बयान दिया है कि कोरोना के मामले जब तक 3 डिजिट में नही आ जाते तब तक छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सबको बहुत सावधानी बरतनी है। कोरोना के मामले कुछ दिन से कम हुए हैं। इसको देखते हुए जब तक कोरोना के मामले 3 डिजिट तक नहीं सिमटते तब तक कोई ढील नहीं दी जाएगी। उनका कहना है कि सरकार लगातार जनता से अपील कर रही है कि बिना काम के घर से ना निकले। बहुत ज़रूरी काम हो तो ही घर से बाहर जाएँ। अगर आपको लगता है की कुछ भी असामान्य हो रहा है तो टेस्ट करवाएं।