Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Jul 2022 5:30 pm IST

मनोरंजन

महेश बाबू और नम्रता से मुलाकात पर आया बिल गेट्स का रिएक्शन, कहा- Great Minds Eat Alike


कुछ दिन पहले महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर एक रेस्तरां में बिल गेट्स से मिले। एक्टर्स ने इस मुलाकात के बारे में ट्विटर पर शेयर किया था। वहीं अब बिल गेट्स ने भी महेश बाबू के साथ मुलाकात को ट्विटर पर शेयर किया है। बता दें कि महेश बाबू और नम्रता इस समय न्यूयॉर्क में हैं।

Microsoft के को-फाउंडर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि अभिनेताओं से मिलने के बाद उन्होंने कैसा महसूस किया। महेश बाबू की पोस्ट का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, "न्यूयॉर्क में रहना हमेशा मजेदार होता है, आप नहीं जानते कि आप किससे मिलेंगे। आपसे और नम्रता से मिलकर बहुत अच्छा लगा।" यहां देखें ट्वीट:

इतना ही नहीं, उन्होंने ये अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर किया। महेश बाबू के पोस्ट को एक बार फिर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'महान दिमाग वाले एक जैसा खाते हैं। मुझे आपसे और नम्रता से मिलकर बहुत अच्छा लगा।"

इससे पहले महेश बाबू ने बिजनेस टाइकून के साथ अपनी और पत्नी नम्रता शिरोडकर की तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था, “श्री @thisisbillgates से मिलकर खुशी हुई! इस दुनिया के सबसे महान दूरदर्शी लोगों में से एक... और फिर भी सबसे विनम्र! वास्तव में एक प्रेरणा !!"