Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Aug 2023 2:49 pm IST


गदर-2 के विलेन मनीष वाधवा पहुंचे हरिद्वार, ससुर की अस्थिया गंगा में की विसर्जित


हरिद्वार: गदर-2 फिल्म में पाकिस्तान आर्मी चीफ और मुख्य विलेन की भूमिका निभाने वाले मनीष वाधवा आज 24 अगस्त को अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे. यहां हर की पैड़ी पर तीर्थ-पुरोहितों ने मनीष वाधवा के ससुर की अस्थियां पूरे विधि-विधान के साथ गंगा में विसर्जित कराईं. इसके बाद उन्होंने तीर्थ पुरोहित की बही में नाम भी दर्ज कराया.श्री गंगा सभा सचिव उज्ज्वल पंडित ने बताया कि मनीष वाधवा ने तीर्थ पुरोहित कन्हैया मल्ल और अनमोल मल्ल के माध्यम से अपने ससुर की अस्थियां हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड से गंगा में विसर्जित कराईं. उसके बाद मनीष वाधवा ने अन्य पिंडदान कर्म कुशवर्त घाट पर संपन्न किए. आखिर में उन्होंने अपने तीर्थ पुरोहित की गद्दी पंडित मोतीराम जोतीराम और कमलकांत मल्ल फर्म पर पुरखों की वंशावली में नाम दर्ज कराया.मनीष वाधवा के साथ उनका बेटा, बहन और भांजी भी हरिद्वार आए थे. इस दौरान तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने बताया कि उनकी मनीष वाधवा के साथ लंबी वार्ता चली. मनीष वाधवा ने उज्ज्वल पंडित से कहा कि ग़दर 2 में उन्होंने जो रोल अदा किया है, उसके लिए जनता ने उन्हें काफी प्यार दिया है. वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले और उन्होंने भी उनके अभिनय की सराहना की थी. साथ ही मनीष वाधवा ने बताया कि एक नेगेटिव रोल करने के बावजूद जिस तरह से प्यार पूरे देश से मिल रहा है, उसका वह दिल से आभार करते हैं. बता दें कि गदर-2 अब 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. दर्शक सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं.