Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Dec 2022 1:30 pm IST


DM आशीष चौहान ने ली कोटद्वार बेस अस्पताल की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक, दिए ये निर्देश


पौड़ी ( कोटद्वार ) : पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली. बैठक में चालू वित्तीय वर्ष की प्रगति और आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित कार्यों एवं उन पर होने वाले व्यय को लेकर चर्चा की गई. साथ ही अस्पताल में पारदर्शिता के साथ सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया.पौड़ी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में डीएम आशीष चौहान ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जिन प्रस्तावों को शामिल किया गया है, उनमें सुधार की संभावनाएं व्याप्त हैं. उन्होंने बेस अस्पताल कोटद्वार के सीएमएस और कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि चालू वित्तीय वर्ष में शामिल प्रस्तावों में सुधार करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष के लिए एक्शन प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें.दैनिक ओपीडी को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देश दिए कि बेस अस्पताल कोटद्वार की सेवाओं और उपचार से संतुष्ट कम से कम 20 लाभार्थियों का फीडबैक वीडियो क्लिप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने अस्पताल राजस्व में पारदर्शिता के साथ-साथ साफ सफाई की विशेष व्यवस्था करने को कहा. कोरोना की संभावित आहट को देखते हुए जीएम चौहान ने स्वास्थ्य महकमे को सजग रहने के निर्देश दिए.