Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Mar 2023 4:29 pm IST

राजनीति

"यात्रियों की संख्या सीमित क्यों ?" - चारधाम यात्रा की तैयारियों पर कांग्रेस का सवाल


देहरादून: बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को आधा अधूरा बताया है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार यह दावा कर रही है कि चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां कर ली गई हैं तो फिर यात्रियों की संख्या सीमित क्यों की जा रही है.गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार की तैयारियों की पोल इससे खुल गई है कि राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन सीमित किए हैं. लेकिन जब सरकार की तैयारियां पूरी हैं तो फिर यात्रियों के पंजीकरण सीमित संख्या में क्यों किए जा रहे हैं? असलियत यह है कि सरकार की यात्रा को लेकर कोई तैयारियां नहीं हैं.गणेश गोदियाल ने कहा कि चारधाम यात्रा पर निर्भर रहने वाले लोग हर साल यात्रा शुरू होने का इंतजार करते हैं. लेकिन सरकार ने यात्रियों के पंजीकरण को सीमित कर दिया है. इससे पता चलता है कि सरकार की यात्रा को लेकर कोई तैयारियां नहीं हैं. उन्होंने यात्रा में उत्तराखंड के लोगों के भी रजिस्ट्रेशन किए जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड के लोगों के ऊपर अनावश्यक बोझ डाल रही है.