Read in App


• Fri, 10 Nov 2023 4:03 pm IST


नरेन्द्रनगर में रामलीला के कलाकारों का सम्मान


नरेंद्रनगर में चल रही 65 वीं रामलीला का भगवान राम के राज तिलक के साथ समापन हो गया। समापन अवसर पर नरेन्द्रनगर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने रामलीला के कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
नरेन्द्रनगर में रामलीला समापन और भगवान राम के राजतिलक के अवसर पर नरेंद्रनगर बाजार में ढोल दमाऊ के साथ राम भक्तों ने जय श्रीराम के नारों और आतिशबाजी के साथ राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी निकाली। पंडित हितेश जोशी ने पूजन हवन के बाद भगवान राम का राज तिलक कर रामलीला का समापन किया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि रामलीला कोई मनोरंजन का साधन नहीं है, यह हमारी आस्था से जुड़ी एक परंपरा है, जिसे आने वाले में भी आगे बढ़ाने का काम चलता रहना चाहिए। उन्होंने रामलीला समिति को रामलीला के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी।मौके पर रामलीला संरक्षक व नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कलाकारों की सराहना करते हुये रामलीला समिति का आभार जताया। मौके पर रामलीला समिति अध्यक्ष रमेश असवाल ,सचिव विकास उनियाल, द्वारिका प्रसाद जोशी, धूम सिंह नेगी, दिनेश कार्णवाल, संतोष राणा, सुरेंद्र थपलियाल, साकेत बिजल्वाण, मनोज भंडारी ,नरपाल भंडारी, राजपाल पुंडीर, सुरेंद्र पुंडीर,अजय, शिवम, पारस गोदियाल, राजू भारती, हितेश जोशी सहित कई लोग मौजूद थे।