Read in App


• Mon, 26 Apr 2021 3:00 pm IST


जिले में दिव्यांगों का होगा चिन्हीकरण


रुद्रप्रयाग-जिलाधिकारी ने दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार व जरूरतमंदों को चिहिृृत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में निवास करने वाले दिव्यांगों के बारे में सूचनाएं उपलब्ध करने को भी कहा है। डीएम ने बताया कि समय-समय पर दिव्यांगता के आधार पर प्रमाणपत्र जारी नहीं होने से वे सरकार की कई योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। ऐसे कई प्रकरण संज्ञान में आ चुके हैं। अगले दो माह में जिले में सभी दिव्यांग को चिहिृृत किया जाए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित खंड विकास अधिकारी को आपसी समन्वय के साथ दिव्यांगों के चिन्हीकरण के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि गांव, नगर व कस्बों में निवास करने वाले दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसके लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों से समयबद्ध सूचनाएं मांगने को कहा है।