Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Sep 2021 11:24 am IST


नैनीताल में मां नंदा देवी महोत्सव का आगाज


सरोवर नगरी नैनीताल में मां नंदा देवी मेले का आगाज हो गया है. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मां के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. मां नंदा और सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कदली या केले के वृक्ष से किया जाता है जिसके बाद आज ब्रह्म मुहूर्त में मां की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भक्त दर्शन कर सकेंगे. मूर्ति निर्माण करने वाली आरती सम्मल बताती है कि मां अपने स्वरूप का आकर खुद लेती है, कभी मां का हंसता हुआ चेहरा बनता है तो कभी दु:ख भरा जिससे आने वाले समय का भी आकलन किया जाता है कि आने वाला समय कैसा होगा. कई सालों से मां की मूर्ति को आकर दे रहे कलाकारों बताते हैं कि उनके द्वारा मां नंदा और सुनंदा की मूर्ति के निर्माण में जो भी रंग और सामान प्रयोग में लाए जाते हैं, वो पूरी तरह से ईको फ्रेंडली होते हैं. वहीं, मां नंदा और सुनंदा की की मूर्ति बनाकर में करीब 24 घंटे का समय लगता है. जिसको बांस, कपड़ा, रूई, आदी से बनाया जाता है, जिसके बाद मां की मूर्ति को सोने चांदी के सुंदर गहनों से सजाया जाता है.