Read in App


• Fri, 23 Feb 2024 10:58 am IST


कक्षों के कमी के कारण खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर है बच्चे, पढ़े पूरी खबर


मोरी विकासखंड के दूरस्थ गांव फिताड़ी के राजकीय हाईस्कूल को आठ साल में भवन नहीं मिल पाया है. जिस कारण बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. जबकि यह विद्यालय पुरोला विधायक के गांव का है. लेकिन उसके बाद भी शासन और प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है. वहीं भवन स्वीकृति पर शिक्षा विभाग और विधायक अलग-अलग बयान दे रहे हैं.मोरी विकासखंड के गोविंद वन्यजीव विहार के अंतर्गत दूरस्थ गांव फिताड़ी में राजकीय जूनियर हाईस्कूल का हाईस्कूल में वर्ष 2012 में उच्चीकरण हुआ था. उसके बाद यहां पर वर्ष 2016 से हाईस्कूल की कक्षाएं संचालित होने लगी. जब विद्यालय का उच्चीकरण नहीं हुआ था. उस समय से विद्यालय के पास तीन कक्ष थे. उच्चीकरण के आठ साल बाद भी विद्यालय का संचालन कक्षाएं बढ़ने के बावजूद भी इन्हीं तीन कक्षों में हो रहा है. इस स्कूल में फिताड़ी सहित रेक्चा, हरीपुर, कासला और लिवाड़ी गांव के करीब 120 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. कक्षाओं की कमी के कारण छात्रों को खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर होना पड़ता है.