Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 23 Oct 2022 5:24 pm IST

खेल

T20 WC 2022: 'रन मशीन' कोहली ने कहर बरपाया, भारत ने PAK को चार विकेट से हराया


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: टी-20 विश्‍व कप 2022 की सबसे बड़ी भिड़ंत भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुई है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्‍तान ने भारत को 160 रनों का लक्ष्‍य दिया। भारत के चार बल्लेबाज शुरुआत में ही पैवेलियन लौट चुके थे। लेकिन, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला। हालांकि, हार्दिक पंड्या 40 रन बनाकर अंतिम ओवर में आउट हो गए। इसके बाद दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर आउट हो गए।वहीं, विराट कोहली ने 82 रन और आर आर अश्विन ने एक रन बनाकर जीत दिलाई। पाकिस्‍तान की ओर से हारिस रऊफ ने दो विकेट लिए। वहीं, एक-एक विकेट नसीम शाह और मोहम्‍मद नवाज को मिला। इसके अलावा अक्षर पटेल रनआउट हुए।

हार्दिक-अर्शदीप ने लिए तीन-तीन विकेट

इससे पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने आठ विकेट खोकर 20 ओवर में 159 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्‍य दिया। टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। एक-एक विकेट मोहम्‍मद शमी और भुवनेश्‍वर कुमार के खाते में आया। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने नाबाद 52 रन और इफ्तिखार अहमद ने 51 रनों की पारी खेली। हालांकि, पाक के छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।