Read in App


• Wed, 12 May 2021 12:14 pm IST


हिरन के मांस के साथ पिता-पुत्र सहित चार गिरफ्तार


पौड़ी-पुलिस और वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के वनगढ़ पट्टी के नगर गांव से हिरन का साढ़े 25 किलो मांस बरामद किया है। आरोप है कि पिता व पुत्र सहित चार लोग हिरन का मांस बेच रहे थे, जिन्हें मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है। विकास खंड देवप्रयाग के थाना हिंडोलाखाल के अंतर्गत नगर गांव में हिरन का अवैध शिकार की सूचना पर एसएसपी तृप्ति भट्ट ने देवप्रयाग और हिंडोलाखाल पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजी, जिसमें वन विभाग के कर्मी भी मौजूद थे। नगर गांव पहुंची टीम ने गांव के रमेश व उसके पुत्र जगदीश से 21 किलो मांस बरामद किया। जबकि पुलिस को दिनेश और भगवान के द्वारा खरीदा गया साढ़े 5 किलो मांस भी मिला है। मौके पर पहुंची संयुक्त टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना हिंडोलाखाल में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिह रावत, थाना प्रभारी हिंडोलाखाल जितेंद्र कुमार, एसआई नीलम, विजय थपलियाल, भूपेंद्र, शूरवीर, धनवीर, सुशील कुमार, विजय, शालिनी आदि शामिल थे।