Read in App


• Fri, 12 Feb 2021 6:46 pm IST


मौनी अमावस्या पर्व पांच यात्री मिले कोरोना संक्रमित


मौनी अमावस्या पर्व स्नान के मद्देनजर जिले में पहली बार 14263 लोगों की रैंडम एंटीजन कोविड जांच की गई। जांच के दौरान बॉर्डर और मेला क्षेत्र में पांच यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमितों को प्राइवेट वाहनों की मदद से वापस लौटा दिया गया। मौनी अमावस्या पर्व स्नान के दौरान कोरोना संक्रमण नियंत्रण और प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता व्यवस्था की थी। राज्य की सीमा और मेला क्षेत्र में कोरोना जांच और थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 30-30 टीमें लगाई गई थीं। खासकर हरकी पैड़ी के मुख्य प्रवेश द्वार और पार्किंग में प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। यहां पिछले स्नान पर्वों के दौरान के पांच हजार लोगों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही थी, लेकिन मौनी अमावस्या में पहली बार 14263 लोगों की एंटीजन कोविड जांच की गई। इनमें चिड़ियापुर राज्य सीमा पर दो, नारसन बार्डर पर एक, पंतद्वीप पार्किंग में दो यात्री कोरोना संक्रमित मिले। सीएमओ डा. एसके झा ने बताया कि जांच में पांच लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। सभी को वापस लौटा दिया गया।