Read in App


• Sat, 12 Jun 2021 3:32 pm IST


व्यापारियों का थाने में बखेड़ा, पालिका पर केस दर्ज करने की मांग


उधमसिंह नगर-विवादित भूमि पर हो रहे निर्माण को लेकर चल रहे विवाद के मामले में कई व्यापारियों ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने धरना देकर पालिका प्रशासन पर सुविधा शुल्क मांगने के आरोप में केस दर्ज करने की मांग की। आवेश में आए सभासद ने खुद का गला घोंटने की कोशिश भी की। मामले ने तूल पकड़ा तो आसपास के थानों से फोर्स बुलानी पड़ी। इस दौरान व्यापारियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। एएसपी की ओर से जांच के लिए चार दिन का समय मांगने पर धरना स्थगित किया गया। शुक्रवार को विवादित दुकान निर्माण मामले में पीड़ित दुकानदारों के परिजन और व्यापारियों ने थाने में धरना दिया। उन्होंने पंजीकृत बैनामे वाली दुकानों पर निर्माण कार्य की एवज में पालिका प्रशासन पर सुविधा शुल्क मांगने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कहा कि इस संबंध में तीन जून को पुलिस को वार्ड नंबर 10 गदरपुर निवासी चंद्रकांता, कुलवंत नगर निवासी सुमन और वार्ड नंबर आठ गदरपुर निवासी शमीमा परवीन ने तहरीर दी थी। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।