Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Jul 2022 12:00 pm IST


धर्मनगरी हरिद्वार के साधु संतो का ‘काली’ के पोस्टर पर फूटा गुस्सा


हरिद्वार : फिल्म मेकर लीना मनिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर को देख धर्मनगरी के साधु-संतों के साथ ही आमजन में आक्रोश है। पोस्टर में काली मां को सिगरेट पीता दिखाया गया है। काली मां को हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा भी दिखाया गया है।दो जुलाई को फिल्म मेकर लीना मनिमेकलाई में अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर शेयर करने के साथ यह भी जानकारी दी थी कि उनकी डॉक्यूमेंट्री को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लांच किया गया। पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते देखने के बाद लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं। इसको लेकर साधु-संतों में काफी उबाल है।आलोक गिरि, परमाध्यक्ष सिद्धबली हनुमान मंदिर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर ने कहा की देवी-देवताओं का उपहास उड़ाना गलत है। इस तरह के कृत्यों से साधु संतों में उबाल है। यदि लीना पर कार्रवाई नहीं होती है तो संतों को सामने आना पड़ेेगा। -महेश पुरी, सचिव जूना अखाड़ा। लीना मनिमेकलाई ने देवी का फोटो शेयर की है, वह गलत है। नूपुर शर्मा के बयान पर कार्रवाई हुई है तो लीना पर कार्रवाई के लिए नेताओं को आगे आना चाहिए।