Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Nov 2022 2:17 pm IST


नशे के खिलाफ बागेश्वर पुलिस की कड़ी कार्यवाही, पांच किलो चरस के साथ 4 गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा द्वारा जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में एसओजी को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 5.788 किलोग्राम चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों आरोपी यूपी के बागपत उत्तर प्रदेश निवासी हैं.पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा  ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद बागेश्वर को भी नशा मुक्त बनाने के लिए जनपद के सभी चौकी व थाना प्रभारियों को चरस व स्मैक के खिलाफ अभियान चलाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कण्डारी की देखरेख में एसओजी टीम द्वारा चेकिंग अभियान के तहत वाहन संख्या UK08X 1825 को रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगा. जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन की चेकिंग की तो उनके कब्जे से 5.788 किलोग्राम चरस बरामद की गई.