Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Oct 2022 3:27 pm IST


बैठक में अधिकारी अनुपस्थित, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण


हरिद्वारः डीएम विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने योजना के नोडल अधिकारी दीपक मलिक और अधिशासी अभियन्ता जल निगम (अमृत योजना) सीपी गंगवार के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी प्रकट करते हुए दोनों अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगा है।गुरुवार को कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में आयोजित समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के संबंध में अब तक हुई प्रगति के साथ ही कार्यदायी संस्थाओं के आपसी तालमेल पर चर्चा हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के ईई एसके तोमर ने बताया कि जल निगम और जल संस्थान द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जिन ठेकेदारों से पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है वह ठेकेदार मनमाने ढंग से रोड की कटिंग कर देते हैं। इस वजह से सड़क मरम्मत करने की लागत बढ़ जाती है और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।