Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 11:00 am IST


चारों धामों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब , 5.51 लाख लोगों ने टेका मत्था


देहरादून : उत्तराखंड में भले ही पल-पल मौसम खराब हो रहा हो, लेकिन इसके बावजूद चारधाम यात्रा पूरे शबाब पर चल रही है. यही वजह है कि चारों धामों में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. इसकी तस्दीक आंकड़े दे रहे हैं. अभी तक 5,51,601 श्रद्धालु चारधाम में मत्था टेक आशीर्वाद ले चुके हैं.सबसे पहले यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 1,06,802 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज 6,787 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में मत्था टेका.गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक 1,21,007 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. आज 8,453 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अभी तक 1,95,651 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. आज केदारनाथ में 21,014 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. आज श्रद्धालुओं की संख्या में काफी गिरावट देखी गई है.भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 1,28,141 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. आज 10,025 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.