Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Feb 2022 10:30 am IST


शस्त्रों को नजदीकी पुलिस थानों में जमा करने का अंतिम अवसर


पौड़ी:  विधानसभा चुनाव को देखते हुए कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने सभी शस्त्र लाइसेंसधारियों के शस्त्रों को शत-प्रतिशत नजदीकी पुलिस थानों में जमा करने का अंतिम अवसर दिया है। कहा कि जल्द ही शस्त्र जमा नहीं करने वालों के लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ऐसे लाइसेंसधारी जिन्होंने अभी तक अपने शस्त्रों को नजदीकी थानों, तहसीलों के मालखानों में जमा नहीं कराया है। उन्हें अंतिम अवसर देते हुए चेतावनी दी गई है जल्द ही वे अपने शस्त्रों को नजदीकी पुलिस थानों, तहसीलों के मालखाने में जमा करा ले। शस्त्र जमा नहीं करने पर संबंधित का लाइसेंस निरस्त किए जाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी व निरस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा और शस्त्र लाइसेंसधारी निरस्तीकरण के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।