Read in App


• Fri, 16 Apr 2021 9:31 am IST


नर सेवा ही नारायण सेवा को चरितार्थ कर रहा नारायण सेवा संस्थान विधायक आदेश


चौहान और संजय गुप्ता ने किया शिविर का निरीक्षण

हरिद्वार। नारायण सेवा संस्थान के बैरागी कैंप स्थित अस्थाई अस्पताल में पहुंचे विधायकों ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए तथा दिव्यांगों की निशुल्क सर्जरी आदि सेवाओं का निरीक्षण कर प्रशंसा की। बैरागी कैंप मे दिव्यांगों की निःशुल्क सर्जरी तथा निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु चलाए जा रहे अस्थाई अस्पताल में अतिथि के रूप में पहुंचे रानीपुर विधायक आदेश चौहान तथा लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए। विगत दो अप्रैल से चलाए जा रहे, वैरागी कैंप स्थित नारायण सेवा संस्थान अस्पताल तथा शिविर के मुख्य व्यवस्थापक महिम जैन, दिलीप चैहान, सुनील रावत, रोहित शर्मा, क्षितिज बसीर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इससे पूर्व दोनों अतिथियों ने दिव्यांगो को सहायक उपकरण वितरित किए। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नारायण सेवा संस्थान के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि जिस स्तर पर नारायण सेवा संस्थान राजस्थान में दिव्यांगों की सेवा कर रहा है। इसी स्तर पर उत्तराखंड में दिव्यांगों की इनके द्वारा सेवाएं किए जाने के प्रयास सराहनीय हैं तथा उत्तराखंड सरकार का हर सहयोग इनके लिए हमेशा रहेगा।

लक्सर विधानसभा के विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड में दिव्यांगों की सेवा हेतु नारायण सेवा संस्थान द्वारा चलाई जाने वाली आगामी योजनाएं उत्तराखंड में चलाया जाना निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। विचार जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि संस्थान द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न शहरों के निवासियों के लिए सर्जरी व सहायक उपकरण वितरण के प्रकल्प शीघ्र शुरू किया जाना निश्चित रूप से सराहनीय है।

जिसमें स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग रहेगा। नारायण सेवा संस्थान की निदेशिका पलक अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।