Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Dec 2022 3:39 pm IST


अल्मोड़ा में मिड-डे-मील के दौरान बच्‍चों के साथ भेदभाव, अलग बैठाकर परोसा गया भोजन


अल्मोड़ा में धौलादेवी ब्लॉक के प्राइमरी पाठशाला थली में मध्याह्न भोजन के दौरान हो रहे भेदभाव से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. क्षेत्रवासियों ने जल्द मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा. वहीं, थली गांव के ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन के दौरान हो रहे भेदभाव को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, ज्ञापन में कहा गया है कि थली गांव के रहने वाले हरीश राम का पुत्र थली के प्राइमरी स्कूल का छात्र है और हरीश रावत ​अपने बच्चे की पढ़ाई से संबधित जानकारी के लिए स्कूल गए तो उन्होंने मिड डे मील के दौरान दिए जा रहे भोजन की लाइन में भेदभाव देखा. उन्होने देखा कि दलित वर्ग और सवर्ण वर्ग के छात्रों को अलग-अलग बैठाकर खाना खिलाया जा रहा है, इस पर उन्होंने इसका विरोध किया और वीडियों भी रिकॉर्ड कर लिया.