Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 Nov 2021 6:33 pm IST


ई-टेंडरिंग के विरोध में उतरे ठेकेदारों का प्रदर्शन


शनिवार को दुर्गा देवी ठेकेदार संघ गैरसैंण के ठेकेदारों ने लोनिवि कार्यालय परिसर में ई-टेंडरिंग का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने सड़क निर्माण के लिए निविदा को 500 मीटर के हिस्सों में आमंत्रित करने की मांग उठाई और लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने विधायक सुरेंद्र नेगी के आवास सोनियांणा गांव जाकर इस संबंध में वार्ता की। विधायक ने उनकी मांगों पर गौर करते हुए उन्हें समाधान का भरोसा दिया। ठेकेदार संघ के अध्यक्ष बलवीर रावत ने कहा कि दिवालीखाल-किमोली छह किमी मार्ग निर्माण कार्य के लिए 3-3 किमी के दो भागों में बांट कर विभाग ने ई-टेंडरिंग के माध्यम से निविदा आमंत्रित की है, जिससे स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं मिल पा रहा है और वह अपने ही क्षेत्र में बेरोजगार हो गए हैं। इस दौरान राम उप्रेती, दिनेश गौड़, पृथ्वी सिंह, वीरेंद्र बिष्ट, जवाहर सिंह, खीम सिंह, राम, सोबन शाह आदि ठेकेदार मौजूद रहे।