Read in App


• Sat, 10 Jul 2021 8:39 am IST


नौगांव के वार्ड सात में एक साल से पेयजल संकट


नगर पंचायत नौगांव के वार्ड नंबर सात के उपभोक्ता करीब एक साल से पेयजल किल्लत झेल रहे हैं। स्थिति ये है कि यहां सप्ताह में सिर्फ चार दिन ही सुबह के समय एक घंटा पीने का पानी आता है। उपभोक्ता दीवान सिंह असवाल, बबलू उनियाल, राजेंद्र सिंह का कहना है कि उनके वार्ड में सितंबर 2020 से पेयजल किल्लत बनी हुई है। समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत करा चुके हैं। बावजूद इसके विभाग उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। पेयजल किल्लत के चलते वार्ड नंबर सात में बच्चों की पढ़ाई के लिए किराये पर कमरे ले कर रह रहने वाले अधिकांश लोगों ने कमरे खाली कर दिए हैं। जिला प्रशासन इस वार्ड की पेयजल किल्लत से भली भांति वाकिफ है।