चंपावत-करीब डेढ़ माह बाद लधिया घाटी में रसोई गैस सिलिंडर की गाड़ी पहुंचने से लोगों ने राहत की सांस ली। कोविड कर्फ्यू के चलते लोगों को पिछले कुछ दिनों से सिलिंडर को लेकर दिक्कत हो रही थी। सोमवार को ट्रक पहुंचते ही रीठा साहिब और भिंगराड़ा में गैस लेने के लिए उपभोक्ताओं की उमड़ गई। सिलिंडर के लिए गोलडांडा, धरसो, चौड़ापित्त, चौड़ामेहता, साल, टांण, बिनवालगांव आदि गांव के लोग रीठा साहिब पहुंचे थे। लोहाघाट गैस वितरण केंद्र के प्रभारी कीर्ति मुरारी ने बताया कि सभी 234 सिलिंडर बंट गए। ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय बाद सिलिंडर मिलने से राहत मिली है।