हल्द्वानी/नैनीताल। दिव्य हिमगिरी उत्तराखंड टेक्निकल एजूकेशन एवं यू कोस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कुमाऊं विवि डीएसबी परिसर के दो शिक्षकों और एक छात्र को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से प्रो. नंद गोपाल साहू को रिसर्चर ऑफ द ईयर, डॉ. गीता तिवारी को टीचर ऑफ द ईयर और छात्र गौरव को एक्सीलेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया है।
इनके अलावा कुविवि के शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी को शोध निदेशालय में बेहतर प्रशासन, नियोजन और शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।