एंटरटेनमेंट डेस्क: फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट और सोनी राजदान की शादी को 37 वर्ष पूरे हो चुके हैं। बीती 21 अप्रैल को शादी की सालगिरह के अवसर पर सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से महेश भट्ट को एनिवर्सरी विश की थी। सन् 1986 में महेश भट्ट और सोनी राजदान ने शादी की थी। उस समय महेश पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट हैं।
सोनी राजदान ने सालगिरह पर शेयर किया पोस्ट
एनिवर्सरी के मौके पर सोशल मीडिया पर सोनी राजदान ने पोस्ट करते हुए लिखा, ये हमारी कहानी है। मुझे एक दिन अचानक एक दोस्त का कॉल आया। वो चाहते थे कि मैं महेश भट्ट से एक बार मिल लूं, अच्छा छोड़ो अब... बहुत लंबी कहानी है। फिर कभी। मेन पॉइंट ये है कि हम मिले, हमें प्यार हुआ और अब हम साथ हैं। हैप्पी एनिवर्सरी बेबी! देखते-देखते हम यहां तक आ गए।
बता दें कि डायरेक्टर महेश भट्ट और सोनी राजदान ने सन् 1986 में शादी की। इनके
दो बच्चे हैं- आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट। पहली बार महेश भट्ट सोनी से सन् 1984 में सारांश
फिल्म के सेट पर मिले, जिसमें सोनी
राजदान और अनुपम खेर लीड रोल में थे।