चमोली (आदिबदरी) । दुर्गेश क्लब भलसों की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में बैनोली की टीम ने केड़ा की टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मंगलवार को हुए लीग मैच में केडा ने टाॅस जीता और बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 74 रन बनाए। बाद में बैनोली की टीम जब खेलने उतरी तो उसने 11वें ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज कर ली। 45 रन बनाने वाले बैनोली की टीम के शिशुपाल मैन ऑफ द मैच बने। इस अवसर पर ललित खंडूड़ी, भागवत नेगी, प्रदीप नेगी, नवीन खंडूड़ी, पंकज खंडूड़ी और नंदा सिंह नेगी उपस्थित थे।