Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Sep 2022 12:00 pm IST


उत्तराखंड के इस जिले में बारिश का कहर जारी, तीन दिनों में मची भयंकर तबाही


बागेश्वर : उत्तराखंड में बागेश्वर के कपकोट में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से पौंसारी, बमसेरा, रिखाणी में व्यापक नुकसान हुआ है। बैसानी ग्राम पंचायत के पौंसारी तोक में बादल फटने जैसा मंजर दिखाई दे रहा है। पौंसारी के गांव और प्राथमिक स्कूल और खेत खलिहान मलबे से पट गए हैं। कुंज्याणी गधेरे के कटाव से बमसेरा, रिखाणी में कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। ऐठाण-रिखाणी-बमसेरा को जोड़ने वाली दो पुलिया खतरे की जद में आ गई हैं। कपकोट में शनिवार की रात 107.5 मिमी और रविवार को 35 मिमी बारिश हुई।  पौंसारी गांव में शनिवार की रात हुई अतिवृष्टि गहरे जख्म दे गई है। हर तरफ मलबा ही मलबा बिखरा पड़ा है। पौंसारी के प्राथमिक स्कूल के भवन में मलबा घुस गया। कई मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने बताया कि पौंसारी गांव में भूस्खलन से व्यापक नुकसान हुआ है। प्राथमिक स्कूल के भवन में मलबा पट गया। कई मकान मलबे से पट गए हैं। खेतों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।