त्तराखंड क्राति दल (उक्राद) ने पहाड़ की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जनता को लामबंद करने का खाका तैयार किया है। 21 अगस्त से शुरू होने जा रही पहाड़ी स्वाभिमान यात्रा के बाद भू कानून, रोजगार, स्थायी राजधानी, महंगाई को लेकर आदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की। पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने राज्य की दयनीय हालत के लिए भाजपा के अलावा काग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया।