द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। शीतला पुष्कर मैदान में पहली बार ओपन कुमाऊं पावर लिफ्टिंग एंड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में नॉर्थ इंडिया ओवर ऑल चैंपियन रही 63 किलो भार वर्ग की दीप्ति जोशी ने 75 किलोग्राम से अधिक वजन उठाकर पावर लिफ्टिंग की महिला चैंपियनशिप जीती। दक्ष जोशी, अमित, सौरभ भट्ट, मोहन सिंह आदि ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
भिटारकोट के ग्राम प्रधान संजय सिंह नेगी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने किया। उन्होंने दीप्ति को 25 हजार की नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। वहां पर बीडीओ शाकिर हुसैन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल चौधरी, विनोद जोशी, शैलेंद्र रावत, नारायण रावत, रतन कुमार आदि थे। संचालन युगल किशोर साह ने किया।