संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का नौकरी बहाली की मांग 19 वें दिन भी धरना जारी
नौकरी बहाली की मांग पर कोविड संविदा कर्मियों का धरना 19 वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कोरोना काल में उन्हें संविदा के तहत तैनात किया। उन्होंने अपनी व अपने परिवार की परवाह किए बगैर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। लेकिन कोरोना की रफ्तार कम होते ही उन्हें सेवा से निकाल दिया गया। तब सरकार ने उन्हें जल्द फिर विभाग में समायोजित कर तैनाती देने का आश्वासन दिया। लेकिन अब अन्य कर्मियों को तैनात किया जा रहा है जो उनके साथ धोखा है। कहा सरकार ने उनके हितों की अनदेखी की है, जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मांग पूरी होने तक वे पीछे नहीं हटेंगे।