Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Jan 2022 11:47 am IST


जरूरत से ज्यादा न करें सिर पर गर्म तेल की मालिश, हो सकते हैं ये बड़े नुकसान


बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आपने आजतक लोगों को सिर पर गर्म तेल से मालिश करने की सलाह देते तो कई बार सुना होगा। पर क्या आप जानते हैं जरूरत से ज्यादा गर्म तेल से सिर पर मालिश करने से बालों को फायदे की जगह ये 4 बड़े नुकसान भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये नुकसान-
पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं, स्कैल्प पर पड़ता है बुरा असर, हो सकती है एलर्जी और बाल हो सकते हैं डैमेज

बालों में गर्म तेल लगाने का ये है सही तरीका-  गर्म तेल बालों में लगाने के लिए सबसे पहले जरूरत के अनुसार तेल लें। एक ही तेल को बार-बार गर्म करके लगाने से उसमें मौजूद पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं। उसके बाद जरूरत अनुसार सबसे पहले तेल को हल्का गर्म करके ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस तेल को अपने स्कैल्प पर लगाकर करीब 10 से 15 मिनट तक अपने सिर की मालिश करें। ध्यान रखें, ऐसा करते समय अपने स्कैल्प को जोर-जोर से न रगडें, ऐसा करने से बालों को नुकसान हो सकता है। इसके बाद गर्म पानी में भिगोया हुआ तौलिया अपने बालों में करीब 10 मिनट के लिए लपेट लें। इससे आपके बालों के रोम छिद्र खुल जाते हैं। करीब 1 से 2 घंटे बाद अपने बालों को धो लें।