Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jul 2023 1:30 pm IST

खेल

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा, ऋचा व रेणुका को नहीं किया शामिल


खेल डेस्क: भारत ने बांग्लादेश दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। वनडे और टी20 दोनों श्रृंखलाओं के लिए टीम तैयार की गयी है लेकिन हैरानी की बात ये है की इस टीम में रेणुका सिंह, ऋचा घोष, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे को शामिल नहीं किया गया है। ऋचा की जगह उमा छेत्री को दोनों श्रृंखलाओं के लिए कॉल-अप मिला। बाएं हाथ की स्पिनर अनुषा बरेड्डी और राशी कनोजिया ने पहली बार राष्ट्रीय कॉल-अप अर्जित किया और उन्हें दोनों टीमों में शामिल किया गया। केरल के ऑलराउंडर मिन्नू मणि को केवल टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। 

भारत का बांग्लादेश दौरा मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में तीन मैचों की टी20I श्रृंखला के साथ 9 जुलाई से शुरू होगा। वनडे सीरीज 16 से 22 जुलाई तक मीरपुर में उसी स्थान पर खेली जाएगी। टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर करेंगी व स्मृति मंधना उपकप्तान है। 

भारत की T20I टीम

हरमनप्रीत कौर (सी), स्मृति मंधाना (वीसी), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका अवेदा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेरेड्डी, मिन्नू मणि।

भारत की वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा।