DevBhoomi Insider Desk • Tue, 31 Aug 2021 9:38 pm IST
टीकाकरण कराना बेहद जरूरी ...गोयल
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन का टीका लगवाना आवश्यक है।प्रत्येक व्यक्ति को निसंकोच होकर इस टीकाकरण में अपना सहयोग देना चाहिए।इस्लाम नगर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा लगाया गया टीकाकरण कैंप के उद्घाटन अवसर पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में टीकाकरण का महाअभियान चलाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है,जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ग जाति का व्यक्ति इस टीकाकरण में अपना सहयोग देकर देश को कोरोना मुक्त बनाने की ओर अग्रसर हो रहा है।उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज भी बड़ी संख्या में यह टीकाकरण करवा रहा है तथा केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उन तक पहुंच रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यकों की सच्ची हितैषी है और सबको साथ लेकर सबका विकास करने में केवल भाजपा ही विश्वास रखती है।उन्होंने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन द्वारा मोर्चा के बैनर तले प्रदेश भर में कोविड टीकाकरण केंद्र लगवा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को आगे बढ़ाया है।इससे पूर्व जहां पहुंचने पर मेयर गौरव गोयल का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा वार्ड की समस्याओं से भी अवगत कराया गया,जिस पर मेयर गौरव गोयल ने वार्ड में प्रकाश पथ व्यवस्था,स्वच्छता एवं सड़क आदि अन्य विकास कार्य शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मोहम्मद युसूफ मलिक,मास्टर मोहसिन अली,मोहम्मद तहनूर, वाजिद अली,परवेज अली,डॉक्टर एमबी सागर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।