नई टिहरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच टीएचडीसी-ए टीम और सीआईएसएफ के बीच खेला गया, जिसमे टीएचडीसी-ए की टीम 35 रनों से विजेता रही। बृहस्पतिवार को टिहरी पुलिस और टीएचडीसी-ए के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
बुधवार को कोटीकाॅलोनी में आयोजित क्रिकेट मैच के दूसरे सेमीफाइनल में टीएचडीसी-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। अविनाश गोयल 42, आनंद ने 33 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीआईएसएफ की टीम 14 ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 35 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
सीआईएसएफ की ओर से उपेंद्र ने सर्वाधिक 53 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जिता नहीं पाए। वहीं टीएचडीसी-ए की टीम से कप्तान तनुज राणा ने तीन विकेट लिए। इस मौके पर दर्शन सिंह गुसाईं, भगत सिंह चौहान, मनोज नेगी, भरत राम बडोनी,विजयपाल सिंह रावत, उप महाप्रबंधक मोती मोहन चौहान, वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण) जयेंद्र सिंह रावत, प्रबंधक (जनसंपर्क) मनबीर सिंह नेगी, टीएचडीसी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी मौजूद थे।