DevBhoomi Insider Desk • Thu, 4 Aug 2022 6:51 pm IST
मसूरी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस परिसर में फहराया गया 72 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मसूरी स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में 72 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलाभ किशोर, भारतीय पुलिस सेवा महानिरीक्षक, उत्तरी सीमांत मुख्यालय देहरादून ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर आईजी पीएस डंगवाल मसूरी आईटीबीपी निदेशक भी मौजूद रहे. फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस मौके पर आईजी नीलाम किशोर ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता एवं अखंडता का परिचायक है. देश की राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिये भारत माता के कई सपूतों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बनाये रखने में अपना अहम योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि आईटीबीपी द्वारा देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश की विभिन्न 75 चोटियों पर राष्ट्रीय ध्वज हो फहराया जाएगा, जिसके लिये सभी तैयारियां की जा रही हैं.