Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 8:43 am IST


पुरानी पेंशन जल्द बहाल करे सरकार


टिहरी-उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ और राज्य जूनियर शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। संघ ने कहा कि लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग पर उच्च न्यायालय का फैसला भी शिक्षकों के पक्ष में है। बावजूद सरकार इस पर शिक्षकों के हित में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं ले पा रही है, जिससे शिक्षकों में भारी रोष है। शिक्षक संघ के सुरेंद्र गोदियाल और संयुक्त सचिव उम्मेद सिंह नेगी ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 10 अक्तूबर 2005 को जारी विज्ञापन में सभी पद पुरानी पेंशन के तहत ही थे, लेकिन विभाग ने पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के बजाए सभी कर्मियों को नई पेंशन योजना में शामिल किया गया। जबकि यह पद पुरानी पेंशन योजना के ही थे। संघ के प्रकाश बिष्ट ने सहाकय अध्यापक को पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है।