प्रदेश में जहां बोर्ड परीक्षाएं को लेकर एक सवाल बना हुआ था, वहीं अब उत्तराखंड बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षाएं अप्रैल में होने की बात कहीं है ,साथ ही यह भी बताया की लिखित परीक्षाएं मई में हो सकती हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं मई में कराने की घोषणा की है।
शिक्षा निर्देशक आरके कुंवर ने बताया की 28 जनवरी को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई है जिसमें शिक्षा परीक्षा कलेंडर तय करने पर चर्चा की जाएगी।बता दें की प्रदेश में विभिन्न जिलों की ओर से परीक्षा केंद्र घोषित किए जा चुके हैं। इसके अलावा बोर्ड के छात्र-छात्राओं से परीक्षा फार्म भरवाए जा चुके हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मई में परीक्षाएं होने के बाद जून में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।