Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 6 Mar 2022 9:00 am IST


स्नैपचैट ने यूक्रेन के लिए बंद किया पब्लिक 'हीटमैप'


स्नैपचैट ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन के लिए अपने हीटमैप फीचर को अस्थायी रूप से बंद कर रहा है, इसलिए ऐप अब यह नहीं दिखाता है कि विशेष स्थानों पर कितने स्नैप लिए जा रहे हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि यह कदम एक सुरक्षा एहतियात है और अभी भी यूक्रेनियन द्वारा प्रस्तुत स्नैप्स की एक क्यूरेटेड सार्वजनिक फीड होगी।

नहीं हो पाएगी ट्रैकिंग 

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक युद्ध के समय रूस यूक्रेन के आंदोलनकारी लोगों को ट्रैक कर रहा था। इसलिए इस सुविधा को बंद कर दिया गया है। अन्य कंपनियों ने यूक्रेनियन की गतिविधियों को ट्रैक करने वाले तरीकों को कठिन बनाने के लिए इसी तरह की कार्रवाई की है। Google ने यूक्रेन में लाइव ट्रैफ़िक जानकारी को बंद कर दिया है। ऐसा ही Apple ने किया था। स्नैप ने रूसी आक्रमण के बाद कुछ अतिरिक्त कार्रवाई भी की है। समाचार पोस्ट के अनुसार रूस, बेलारूस और यूक्रेन में विज्ञापन दिखाना बंद कर दिया गया है।