निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर टिहरी पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने मंगलवार को नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहश चंद्र बिंजोला के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने नई टिहरी, मोलधार, 5ए, बौराड़ी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। एएसपी सिंह ने बताया कि चुनाव को संपादित कराने में पुलिस की सबसे अहम भूमिका रहती है। मतदाताओं में सुरक्षा की भावना होनी चाहिए। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स जवानों पर जनता को भरोसा रहता है। इस मौके पर नई टिहरी कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, एसएसआई योगेश चंद्र खुमरियाल, एसआई कुलदीप शाह, कांस्टेबल सूरत राम सहित आईटीबीपी के जवान मौजूद रहे।