Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Feb 2022 5:37 pm IST


निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए किया फ्लैग मार्च


निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर टिहरी पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने मंगलवार को नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहश चंद्र बिंजोला के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने नई टिहरी, मोलधार, 5ए, बौराड़ी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। एएसपी सिंह ने बताया कि चुनाव को संपादित कराने में पुलिस की सबसे अहम भूमिका रहती है। मतदाताओं में सुरक्षा की भावना होनी चाहिए। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स जवानों पर जनता को भरोसा रहता है। इस मौके पर नई टिहरी कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, एसएसआई योगेश चंद्र खुमरियाल, एसआई कुलदीप शाह, कांस्टेबल सूरत राम सहित आईटीबीपी के जवान मौजूद रहे।