रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल को बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीजेपी ने रुड़की मेयर गौरव गोयल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है...आपको बता दे रुड़की मेयर गौरव गोयल पर आरोप है कि वे पार्टी विरोध गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं. इसीलिए उन पर ये कार्रवाई की गई है. रुड़की मेयर गौरव गोयल लगातार पार्टी विरोध बयान दे रहे थे. साथ ही निगम में उनका पार्टी के पार्षदों के साथ विवाद चल रहा है वही पार्टी के प्रवक्ता शादाब समस ने कहा हमारी सरकार 0 % टोलरेंस की सरकार है हमारी सरकार को या सगठन पार्टी को कही से भी आच आती है तो ऐसे लोगों की हमारी पार्टी को आवश्यकता नहीं है जिस प्रकार से लगातार से शिकायते आ रही थी वह पार्टी के खिलाफ बयान बाजी कर रहे थे।