चमोली : राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन चमोली जिले का दबदबा रहा। चमोली ने दूसरे दिन हुए अलग-अलग आयु वर्ग के चार फाइनल मुकाबले अपने नाम किए।बृहस्पतिवार को टीम स्पर्द्धा में अंडर 14 आयु बालिका वर्ग के फाइलन में चमोली ने पौड़ी को 3-0 से पराजित किया। इसी आयु के बालक वर्ग में चमोली ने पौड़ी को 3-0 से पराजित कर मुकाबला अपने नाम किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में भी चमोली ने देहरादून को 3-0 से हरा दिया। अंडर-19 के बालिका वर्ग में भी चमोली की टीम ने पौड़ी की टीम को 3-01 से हराकर फाइनल अपने नाम किया। वहीं, बालक वर्ग के अंडर-17 में नैनीताल व अंडर-19 में पौड़ी की टीम ने जीत दर्ज की। मैच में रेफरी प्रकाश सती, अंकुर डिमरी, बबीता रावत, दिव्या सती, प्रीती खंडूड़ी रहे।