विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से आयोजित सैनिक दीपावली मेले में ढोल वादकों ने समां बांध दिया। शुक्रवार शाम हुई ढोल सागर प्रतियोगिता में ढोल वादकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। उनकी ढोल की थाप से दर्शक झूमते नजर आए।
कोरोना काल के चलते तीन वर्ष बाद रामलीला मैदान में आयोजित सैनिक दीपावली मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसमें शुक्रवार को गाजणा भेटियारा, मुस्टिकसौड़, चिन्यालीसौड़, ज्ञाणजा, धनारी, बरसाली, गजोली व भंकोली से पहुंची सात टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल द्वारा पुरस्कृत ढोल वादक उत्तम दास ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।