Read in App


• Sat, 23 Nov 2024 3:56 pm IST


डीएम ने किया निरीक्षण, गायब मिले पांच क्लर्क


गोपेश्वर। डीएम संदीप तिवारी ने लोनिवि का औचक निरीक्षण किया तो पांच क्लर्क अनुपस्थित मिले। वहीं लोनिवि के जेई ने अपनी लोकेशन गलत बताई। जिसपर जिलाधिकारी ने पांचों क्लर्क और जेई का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को सड़क की समस्या को लेकर जैसाल गांव के लोग जिलाधिकारी कार्यालय आए थे। डीएम ने लोनिवि गोपेश्वर से समस्या के समाधान के लिए जानकारी देने को कहा। अधिशासी अभियता छुट्टी पर थे। वहीं एई आशीष थपलियाल को बुलाया लेकिन उन्होंने अपनी लोकेशन ज्योतिर्मठ बताई। डीएम ने पता कराया तो उनकी लोकेशन रामनगर में मिली। डीएम लोनिवि कार्यालय पहुंचे जहां पांच क्लर्क अनुपस्थित मिले। डीएम ने पांचों क्लर्क और जेई का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। वहीं एई आशीष थपलियाल ने कहा कि छुट्टी का आवेदन किया था।