DevBhoomi Insider Desk • Fri, 10 Dec 2021 11:08 am IST
भारतीय सेना में 11 दिसंबर को शामिल होंगे 319 युवा अफसर
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड निर्धारित समय पर ही होगी। बतौर रिव्यूइंग अफसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे। इस बार आईएमए से 387 जेंटलमैन कैडेट पासआउट होने जा रहे हैं, जिनमें से 319 बतौर अफसर भारतीय सेना से जुड़ेंगे। इस बार मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट भी पासआउट होंगे। शनिवार को होने वाली पीओपी को लेकर गुरुवार को जेंटललैन कैडेटों ने रिहर्सल की।