Read in App


• Mon, 28 Dec 2020 9:59 pm IST


बुधवार से इस रूट से जा सकेंगे मसूरी


देहरादून। नए साल पर मसूरी में पर्यटकों की काफी भीड़ होती है। जिसके चलते कई बार पर्यटक घंटो जाम में फंसे रह जाते हैं। जाम ना लगे इसके लिए पुलिस ने रूट चार्ज तैयार की है। जो इस प्रकार से है। 

1- देहरादून से आने वाला ट्रैफिक मेन रोड से किंक्रेग आयेगा, वहां से लाईब्रेरी को जाने वाला लाईब्रेरी  की तरफ जायेगा तथा पिक्चर पैलेस वाला पिक्चर पैलेस और लण्ढौर ध् लाल टिब्बा वाला ट्रैफिक पिक्चर पैलैस होते हुये वाया घण्टाघर ध्मलिंगार को जायेगा ।

2-     मसूरी मे आने वाले वाहनों में से फोर वीलर के लिए लाईब्ररी मे एमडीडीए पार्किंग, तथा कैम्प्टी स्टैण्ड पार्किंग तथा टू वीलर के लिए मसूरी मॉर्डन स्कूल मे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी । पिक्चर पैलेस की तरफ राधा कृष्ण मन्दिर के पास पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग एवं टाउन हॉल पार्किंग पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी ।

3-  लाल टिब्बा से देहरादून जाने वाला ट्रैफिक मलिंगार तिराह से पुरानी टिहरी रोड से होते हुये बाटाघाट ध्वुडस्टोक स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुये जे0पी0 बैण्ड से वन वे व्यवस्था से बालोंगंज होते हुये देहरादून जाएगा ।

4- देहरादून जाने वाला समस्त ट्रैफिक जे0पी0 बैण्ड से वाया बालोंगंज होते हुये देहरादून जाएगा ।

5-  पिक्चर पैलेस से देहरादून जाने वाला ट्रैफिक बडे मोड से होते हुये वाईनबर्ग एलन स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुये जे0पी बैण्ड वाया बार्लोंगंज से देहरादून जायेगा ।

6-  पिक्चर पैलेस स्थित होटलों को जाने वाले वाहन  पिक्चर पैलेस बेरियर से ग्रीन चैक तथा ग्रीन चैक से कैमल्स बैक रोड से हो कर अपने अपने होटलों पर पहुंचेगे तथा अपना वाहन सम्बन्धित होटलों की पार्किंग पर पार्क करेंगे या निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्किंग करेंगे ।

7-  माल रोड पर वाहनों की पार्किंग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगी तथा माल रोड पर किसी भी स्थिति मे कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा ।